अल्मोड़ा, नवम्बर 29 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में चल रहे कक्षा बहिष्कार के चौथे दिन शनिवार को कालेज प्रशासन और छात्र संघ के बीच वार्ता के दौरान सहमति बनी। तय हुआ कि एक माह के भीतर छात्र संघ की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कक्षाओं का बहिष्कार नहीं करने का निर्णय लिया। वार्ता के दौरान प्राचार्या डॉ आभा अग्रवाल, डॉ जगदीश चन्द्र, डॉ ममता गौड़, डॉ अमित लोहनी, डॉ नीलम चंदोला, डॉ आरती अरोड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष शुभम कत्यूरा, पूरन रजवार, मुकेश पंचोली, सुमीत कत्यूरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...