मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। काजी मोहम्मदपुर थाना के रामदयालु नगर स्थित एक कॉलेज परिसर में दो गुट में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो गुट एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्र से बाहरी युवक का विवाद हो गया था। इसके बाद बाहरी युवक ने प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े युवकों को बुला लिया। उसने कॉलेज के छात्र की पिटाई कर दी। साथी की पिटाई होता देख उसके समर्थन में अन्य छात्र आ गए, जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट होने लगी। कॉलेज के छात्र इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। हालांकि, मामले की अब तक पुलिस को सूचना नहीं दी है। वायरल वीडियो के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुल...