बुलंदशहर, जुलाई 13 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कॉलेज जा रही दसवीं की छात्रा को अज्ञात युवक अगवा करके ले गया। पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बता दें कि एक गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में दसवीं की छात्रा है। गत 10 जुलाई की सुबह छात्रा गांव से रिक्शा में बैठकर कॉलेज जा रही थी। दोपहर तीन बजे जब वह घर पर नहीं पहुंची तो परिजन कॉलेज परिसर में पहुंचे। जानकारी हुई तो पता चला कि छात्रा कॉलेज नहीं पहुंची है। परिजनों ने सीसीटीवी की फुटेज देखी तो जानकारी हुई कि मूढ़ी बकापुर के पास से अज्ञात युवक उसे अगवा करके ले गया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई की नहीं। शनिवार की दोपहर परिजन थाने पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को कार...