पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कस्बा निवासी एक महिला ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री शहर के एक कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी वह रोज की तरह 27 सितंबर को सुबह 10 बजे घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने कॉलेज में जानकारी की। जानकारी करने पर पता चला कि वह उसे दिन कॉलेज गई ही नहीं थी। इस दौरान उनको जानकारी हुई कि उनकी पुत्री पंकज नाम के युवक से बातचीत करती थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज निवासी ग्राम कैच थाना गजरौला के खिलाफ पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...