नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोडा थाना क्षेत्र के संगम पार्क में रहने वाला एक किशोर संदिग्ध हालत में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। संगम पार्क में रहने वाले प्रिंस द्विवेदी का कहना है कि उलका 17 वर्षीय भाई आदर्श दुबे 12 नवम्बर को सुबह साढ़े नौ बजे अपने कॉलेज गया था। देर शाम तक भी वह कॉलेज से वापस नहीं लौटा। उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। काफी तलाश करने के बाद भी आदर्श का सुराग नहीं लगने पर प्रिंस ने खोडा थाने में तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...