हाजीपुर, जून 30 -- जंदाहा । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से कॉलेज गई एक नाबालिक छात्रा को अगवा कर लिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अगवा गई नाबालिक लड़की की मां ने एक मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने घर से कॉलेज गई थी। जो शाम तक वापस नहीं आई। इसी बीच शाम करीब 5 बजे एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। उक्त मोबाइल धारक ने बताया कि वह प्रयागराज स्टेशन से आरपीएफ बोल रहा है। वहीं उक्त मोबाइल धारक ने एक स्कैनर भेजकर उनकी नाबालिक पुत्री को महिला पुलिस के साथ भेजने के लिए 5 हजार रुपए भेजने की बात कही। बताया गया है कि जब उनके परिवार के पुरुष सदस्य ने उक्त मोबाइल नंबर पर फोनकर जानकारी मांगने का...