बरेली, जनवरी 16 -- हाफिजगंज। थाना हाफिजगंज के गांव के रहने वाले पिता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है उसकी पुत्री बीए में पढ़ती है। सोमवार को अपनी सहेली के साथ पढ़ने के लिए गई थी लेकिन लौटकर नहीं पहुंची तो पता चला फार्म हाउस पर काम करने वाला युवक उसे बहला फुसलाकर कर ले गया। जब परिजनों से पूछा तो उन्होंने कुछ देर में वापस भेजने को कहा लेकिन वापस नहीं आनने पर छात्रा के पिता ने मोनू निवासी विकन्नापुर थाना क्योलाड़िया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी हाफिजगंज प्रवीन सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट के बाद छात्रा को बरामद कर उसे मेडिकल के लिए बरेली भेज दिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...