नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज को जीएचआरडीसी (ग्लोबल हायर एजुकेशन रैंकिंग एंड डेवलपमेंट काउंसिल) द्वारा राज्य स्तर पर चौथी रैंक प्राप्त हुई। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ लॉ दोनों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। संस्थान का उद्देश्य है कि छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाए और उन्हें उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...