नोएडा, अगस्त 3 -- छात्रा आत्महत्या प्रकरण ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बीटेक की छात्रा खुशबू के आत्महत्या मामले में पुलिस कॉलेज को भेजे गए ई-मेल की जांच में जुटी है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि छात्रा ने जो ई-मेल भेजा था, वह केसीसी कॉलेज को मिला था कि नहीं। यदि मिला था तो जवाब दिया या नहीं। इस मामले में पुलिस मोबाइल, लैपटॉप और रजिस्टर की जांच भी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद कुछ अहम जानकारी मिल सकती है। सेक्टर सिग्मा चार स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू ने पिछले सप्ताह मंगलवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के दिन छात्रा ने मोबाइल से अपने दोस्त को मैसेज किया था। इसके अलावा लैपटॉप से कुछ ई-मेल किए गए हैं। रजिस्टर में भी घटना से...