दरभंगा, सितम्बर 27 -- बहेड़ी। लनामिवि की एकमात्र अंगीभूत इकाई बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय, बहेड़ी में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू होने पर शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं महाविद्यालय परिवार ने विधायक को माला, पाग और चादर से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से मिली है। उन्होंने कहा कि पांच दशक बाद भी विज्ञान और वाणिज्य संकाय में पढ़ाई शिक्षकों की कमी से बाधित थी, जिसे अब दूर कर महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर सुदृढ़ किया गया है। हिंदी विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी शुरू की गई है। उन्होंने सरकार और कुलपति से मांग की कि सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कर कॉलेज को पीजी कॉलेज का दर्जा दिया...