औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। बिहार सरकार द्वारा तरारी स्थित कुसुम यादव कॉलेज को स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए तीन शैक्षणिक सत्रों तक अस्थायी मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता सत्र 2024-28, 2025-29 एवं 2026-30 के लिए दी गई है। कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त होने के उपलक्ष्य में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो. मेराज अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सचिव को बधाई दी और स्थायी मान्यता प्राप्त करने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...