बेगुसराय, मार्च 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। महिला दिवस पर महाविद्यालय का पूरा काम महिलाओं के जिम्मे रहेगा। आरबीएस कॉलेज तेयाय में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के संचालन से लेकर शासकीय काम महिला प्राध्यापक और कर्मियों द्वारा किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ गाजी सलाउद्दीन ने बताया कि महिलाएं सभी काम को सहजता पूर्वक कर सकती हैं। साथ ही, कॉलेज प्रशासन महिलाओं के मामले में पूर्ण स्वतंत्रता एवं समानता का भाव रखता है। आठ मार्च को इसे प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कॉलेज परिसर में हिन्दी और गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिलाओं की दशा एवं दिशा विषय पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि जीडी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ श्रवसुनी कुमारी और उर्दू विभाग की डॉ. सहर अफरोज शामिल होंगे। कार्यक्रम के...