कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 15 अप्रैल की सुबह उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि सरायअकिल इलाके के बैरागीपुर निवासी युवक से उसका प्रेम संबंध था। वह उसी के साथ भाग गई है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...