प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- रखहा। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा शनिवार सुबह क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। कॉलेज पहुंचे परिजनों को बताया गया कि वह घर चली गई है। साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं से पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। देर रात पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पिता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पतिहापुर पांडेय का पुरवा निवासी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...