दरभंगा, जुलाई 7 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से कॉलेज के लिए दरभंगा जा रही एक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के भाई ने इस मामले में सिंहवाड़ा थाने मे एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें उसने सनहपुर गांव निवासी राजीव झा, राहुल झा एवं मां रीता देवी को नामजद किया है। लड़की के भाई ने बताया है कि मेरी 19 वर्षीया बहन गत चार जुलाई को अपने घर से दरभंगा के एक कॉलेज में बीए पार्ट टू की परीक्षा देने गई, पर वापस घर नहीं आई। सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों में काफी ढुढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तब मेरी मां ने उसकी सहेली से पूछा तो पता चला कि टेंपो में सहेली के साथ गई थी, लेकिन वह भड़वाड़ा में ही उतर गई। दूसरी सहेली जो उसके साथ परीक्षा देने गई थी उसने बताया कि मोबाईल नंबर पर एक लड़के का...