नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज के बाहर छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की गई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दो छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह मामला पांच दिन पहले का है। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज से बाहर आकर एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की ...