समस्तीपुर, फरवरी 14 -- समस्तीपुर। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में छात्राओं से अवैध राशि की उगाही करने के गंभीर मामले में आरपीपी कॉलेज, रोसड़ा की सम्बद्धता निलंबित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (शैक्षणिक), पटना के निदेशक ने उक्त कॉलेज के प्रिंसिपल सह सचिव से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। निदेशक ने उनसे पूछा है कि क्यों नहीं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 2019 के तहत उचित कठोर कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध महाविद्यालय की संबद्धता को निलंबित कर दिया जाय। इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक ने डीईओ से उक्त महाविद्यालय पर उचित कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। जिसके आलोक में निदेशक ने महाविद्यालय पर कठोर कार्रवाई करने से पहले प्रिंसिपल सह सचिव से स्पष्टी...