नोएडा, जुलाई 1 -- ग्रेटर नोएडा। एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 4.0 के अंतर्गत नॉलेज पार्क स्थित लॉयड लॉयड इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़े तीन स्टार्टअप आइडियाज़ का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश से कुल 21 आइडिया चयनित हुए हैं। इनमें से अकेले लॉयड के तीन आइडिया शामिल हैं। इसमें संस्थान ने आईआईटी-बीएचयू के साथ संयुक्त रूप से प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के वरिष्ठ निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों के स्टार्टअप सपनों को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...