रुडकी, अक्टूबर 11 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 पदक प्राप्त किए। प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य अपर्णा जिंदल ने सभी विजेताओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य अपर्णा जिंदल ने बताया कि ड्रीम्स ओलंपिक एकेडमी ढंडेरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता इन छात्राओं ने प्रतिभाग कर 32 पदक अपने नाम करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। जिनमें 15 स्वर्ण, 11 रजत और छह कांस्य पदक शामिल है। पूर्वा ने 800, 1500 और 3000 मीटर में प्रथम रहीं। सृष्टि सैनी त्रिकूद, भाला फेंक में प्रथम व द्वितीय रही। सृष्टि ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मेहरीन ने 100 मीटर में प्रथम, लांग जंप में द्वितीय स्थान हासिल किया। निधि ने...