औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज का प्रभार प्रो. राधा कृष्ण को सौंपने को लेकर निंदा की गई। कॉलेज के प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह, प्रो. राकेश प्रसाद सिंह, डा. सतीश कुमार ओझा, प्रो. प्रभुदयाल सिंह, शिवपूजन सिंह, धनंजय शर्मा ने इसकी निंदा की है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज की तदर्थ समिति एवं विश्वविद्यालय के द्वारा वरीयता के आधार पर कॉलेज शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का पद ग्रहण करने का निर्धारण किया जाता है। कार्यकाल समाप्ति के पूर्व ही इसका प्रभार किसी कनीय को सौंप दिया गया है जो गलत है। राधा कृष्ण की सेवा में कई वर्षों की टूट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...