गाजीपुर, मई 25 -- जखनिया। क्षेत्र के पीजी कॉलेज भुडकुंडा में रविवार को प्राचार्य बृजेश जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक कर किया गया। जिसमें मौसम को देखते हुए पठन पाठन की समय सारणी में परिवर्तन कर सुबह 9:00 बजे से तीन बजे तक पठन पाठन कार्य विद्यालय में किया जाने का निर्णय किया गया। प्राचार्य ने बताया कि उच्च शिक्षा के बाद छात्रों को तमाम प्रकार की शैक्षणिक तैयारी करनी होती हैं। छात्रों की काफी दिनों से यह मांग थी जिससे समय सारणी में परिवर्तन किया गया। मौके पर प्रोफेसर शिवानंद पांडे, संजय कुमार, राजेश द्विवेदी, संतोष मिश्रा, प्रकाश पटेल, धर्मेंद्र कुमार चौबे, सहित काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...