औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां अधिवेशन पटना में हुआ जिसके आलोक में मगध प्रक्षेत्र की बैठक सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में की गई। अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजीव कुमार भास्कर, सचिव डॉ जोगेंद्र कुमार सिंह आदि ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार मिश्रा के स्वागत संबोधन से हुई। प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का इतिहास संघर्षशील रहा है। महाविद्यालय के लेखपाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संगठन में एकता बहुत ही जरूरी है। कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, नहीं तो बटेंगे तो कटेंगे। शक्ति कुमार सिंह, सौरभ सुमन, कमलेश कुमार सिंह ने भी अपने-अपने विचारों को रखा। प्राचार्य ने सभी अतिथियों ...