चाईबासा, जून 13 -- चाईबासा। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प. सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में एनएसयूआई का सदस्यता ग्रहण किया। इस दरौन बताया गया कि कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि आज देश में लड़ाई विचारधारा की है और देश के युवा ही तय करेंगे कि वे किसके साथ है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि छात्र इस देश की नींव है। एनएसयूआई का उद्देश्य है छात्र-छात्राओं को छात्र सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष ललित कर्ण, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, कार्यालय सचिव सुशील दास समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...