दरभंगा, जुलाई 22 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सिंडिकेट सदस्य और प्रशासन आमने-सामने हो गया है। मामला स्नातक प्रथम खंड/सेमेस्टर में नामांकन मद में ली गई राशि का आधा हिस्सा कॉलेजों को अब तक जारी नहीं किये जाने का है। इस मद में करीब 54 करोड़ रुपये विवि के खाते में जमा हैं, जिसका आधा हिस्सा लगभग 27 करोड़ कॉलेजों को मिलना है। इस मामले को लेकर आधा दर्जन सिंडिकेट सदस्यों ने कुलपति को स्मार पत्र सौंपा है। साथ ही इस मामले की जानकारी कुलाधिपति, शिक्षा सचिव एवं उच्च शिक्षा निदेशक को भी दी है। सिंडिकेट सदस्यों ने बताया कि यह हैरान करने वाली बात है कि इतनी बड़ी राशि की चर्चा विवि के बजट में आय या व्यय किसी भी खंड में दर्ज नहीं है। सदस्यों ने बताया है कि राजभवन के निर्देश पर 2017 से स्नातक में नामांकन के लिए विवि स्तर पर केंद्रीकृत आवेदन...