मेरठ, अगस्त 9 -- टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल पर एक युवक ने कॉलगर्ल नहीं देने पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने होटल मालिकों पर दबाव बनाया और कॉलगर्ल की मांग की। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है। मुकदमा दर्ज कराया गया है। वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है। होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं। सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और कॉलगर्ल देने की बात कही। सुमित ने बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी और उस समय मौके से चला गया। करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी। गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई। इस...