रामनगर, जून 9 -- रामनगर। कॉर्बेट व आस-पास के वन प्रभागों के पर्यटन जोन पैक हो गए हैं। इससे कई पर्यटकों को बुकिंग नहीं मिलने पर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं रोजाना लगने वाले जाम से पर्यटक खासे दिक्कतों का सामना करते दिख रहे हैं। कॉर्बेट के दुर्गादेवी, गर्जिया, बिजरानी, ढेला व झिरना आदि जोन में पर्यटन गतिविधियां होती है। इसके अलावा तराई पश्चिम के फाटो, हाथी डगर जोन में भी जिप्सियों से पर्यटक जंगल का लुत्फ उठाते हैं। वहीं रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी, भंडारपानी जोन में भी पर्यटकों को जिप्सियों से घूमाया जाता है। पार्क के ईको टूरिज्म प्रभारी ललित आर्या ने बताया कि 12 जून तक डे विजिट व नाइट स्टे की बुकिंग पैक हैं। तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि पर्यटक एडवांस में परमिट बुक कर रहे हैं। इससे तत्काल आने वाले पर्यटकों को परमिट ...