रामनगर, मई 22 -- रामनगर। कॉर्बेट में हॉग डियर पाढ़ा की गिनती का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। 12 रेंजों की टीमों ने प्रत्येक बीट में गणना की। पार्क के वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी ने बताया कि कॉर्बेट, कालागढ़ टाइगर रिजर्व में हॉग डियरों की गिनती की जा रही है। उन्होंने बताया कि 12 रेंजों में गिनती की गई है, जो 24 मई तक चलेगा। इसके बाद कितने हॉग डियर कॉर्बेट में हैं, इसकी जानकारी उच्चाधिकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...