रामनगर, फरवरी 13 -- रामनगर। कॉर्बेट के सावलदे के जंगल में गश्त कर रहे वाचर पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल सहित पांच लोग गश्त कर रहे थे। गुरुवार की सुबह गणेश सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम सावलदे रामनगर उम्र 45 वर्ष जो कि वर्तमान में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वाचर के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...