रामनगर, अगस्त 26 -- रामनगर। भारतीय पर्यटक कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की बुकिंग अक्तूबर माह से करा सकेंगे। वर्तमान में सिर्फ विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुली है। ढिकाला, बिजरानी समेत सभी जोनों में रात्रि विश्राम 15 नवंबर से शुरू हो जाता है। पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि विदेशी सैलानियों की सुविधा को देखते हुए ढिकाला में चार रूम रिजर्व किए गए हैं। विदेशी पर्यटक ऑनलाइन ही एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। वहीं ईको टूरिज्म विभाग के प्रभारी ललित आर्या ने बताया कि जल्द ही भारतीयों के लिए बुकिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल कॉर्बेट में नौ लाख से अधिक देसी व पांच हजार से अधिक विदेशी पर्यटक कॉर्बेट की सैर पर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...