रामनगर, नवम्बर 15 -- रामनगर। कॉर्बेट में गश्त कर रही टीम को एक गुलदार का शव पड़ा मिला। शनिवार को बिजरानी रेंज के रेंजर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि रोजाना की तरह ही टीम शाम को गश्त पर थी। रिंगौड़ा बीट फूलताल ब्लॉक संख्या तीन में एक वयस्क गुलदार मृत मिला। गुलदार के नाखून, दांत, हड्डियां आदि सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों व वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...