मथुरा, जून 7 -- मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर चल रहे विवाद के बीच पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया ने कहा है कि गलियारा निर्माण से भी समस्या का तात्कालिक या स्थायी समाधान नहीं होगा। क्योंकि मंदिर के मुख्य द्वारों तक पहुंचने पर दर्शनार्थियों की संख्या तो बढ़ेगी किन्तु दर्शनार्थी मन्दिर प्रांगण में सीमित संख्या में ही आ सकेंगे। भाटिया ने कहा है कि कि स्थायी समाधान यह हो सकता है कि नगर के निकटतम स्थान पर विशालतम भूखण्ड पर भव्य मन्दिर का निर्माण हो। वहीं स्वामी हरिदास की विशाल प्रतिमा स्थापित हो। संगीत महाविद्यालय संचालित हों। निकटवर्ती विशालतम पॉर्क हो, यात्रियों हेतु अस्थायी आवास हों, सेवायतों के लिए आवास निर्मित हों, पार्क हों, निकट ही पार्किंग हो। भाटिया ने कहा है कि विहारी जी की छवि के दर्शनार्थ भक्तों की संख्या में वृद्धि के कारण विगत व...