मथुरा, जून 11 -- मथुरा,श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ अब व्यापारिक संगठन भी आ गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ प्रस्तावित कॉरिडोर को व्यापारिक दृष्टि से भी वृंदावन की जरूरत बता रहे हैं। मंगलवार को कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ब्रज क्षेत्र के ब्रज प्रांत संयोजक अमित जैन, मथुरा-वृंदावन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. महेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट एवं सचिव आरबी चौधरी के नेतृत्व में होटल व गेस्ट हाउस स्वामियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर समर्थन-पत्र सौंपे। पदाधिकारियों ने कहा कि मथुरा-वृंदावन विश्व पटल पर एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। भीड़ के दबाव श्रद्धालुओं, स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों को भी कठिनाई होती है, उन सभी तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, स्थानीय लोगों की प...