मथुरा, जून 13 -- कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने मुक्यमंत्री के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मांग की है कि सरकार बांके बिहारी कॉरिडोर संबंधी अध्यादेश वापस ले ले। माथुर ने इस पत्र में कहा है कि बांके बिहारी मंदिर के मध्य से 250-300 मीटर व्यास में कुंज गलियां और बांके बिहारी सेवायत/गोस्वामी के पुराने घरों को हेरिटेज क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भक्तों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना चाहिए और पूरे दिन में केवल 50 हजार भक्तों को दर्शन की अनुमति देनी चाहिये। इसमें 25 हजार भक्तों को सुबह और 25 हजार भक्तों को शाम को दर्शन की अनुमति दी जानी चाहिए। माथुर ने कहा है कि मंदिर के अंदर बगल में हॉल बनाकर जगह बढ़ाई जानी चाहिए और दर्शनों के लिए व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...