नई दिल्ली, अगस्त 3 -- कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। भारती न सिर्फ अपनी कॉमेडी बल्कि अपने सरल और क्यूट स्वभाव के चलते भी फैंस और पैप्स की फेवरेट हैं। भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही फैंस के साथ यूट्यूब पर अपने व्लॉग भी लगभग हर दिन ही शेयर करती हैं। इसी बीच अब भारती का लेटेस्ट व्लॉग चर्चा में बना है, जिसे देखकर फैंस भी शॉक्ड हैं। इस व्लॉग में भारती अपने बेटे की लबूबू डॉल को जलाकर उसे खाक करती नजर आ रही हैं।भारती सिंह ने जलाया लबूबू डॉल भारती सिंह ने अपने यूट्यूब पर एक नया व्लॉग शेयर किया है। इस 17:28 मिनट के वीडियो में कॉमेडियन अपने बेटे की फेवरेट लबूबू डॉल को जलाती दिख रही हैं। इसके साथ ही वो बताती हैं, जब से उनके घर में ये डॉल आई है, उनके बेटे के बर्ताव में काफी फर्क आया...