मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी कॉमर्स विभाग में एआई विषय पर सोमवार से शुरू हुआ सेमिनार मंगलवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. एमएन जुबैरी और डॉ. शिवेंद्र सिंह ने की। सत्र में शोधर्थियों ने अपने पत्र प्रस्तुत किये। दूसरे सत्र में कॉमर्स विभाग के शिक्षकों ने सेमिनार की सफलता पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में कॉमर्स के डीन डॉ. आले मुजतबा, विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद बैठा, डॉ. चौधरी साकेत कुमार, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. जेपी त्रिपाठी, डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. राजेश, डॉ. अनुपम, डॉ. सुभाष, डॉ. प्रियंका रंजन, सुमी शर्मा, डॉ. पंकज पुरुषोत्तम, आकाशदीप, कन्हैया कुमार, संजय वर्मा, सौरभ शर्मा, अमरजीत कुमार शामिल रहे।...