मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के दो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॉमर्स के शिक्षकों की तैनाती की मांग उठने लगी है। नगर पंचायत की ओर से इसको लेकर मंगलवार को डीएम को पत्र लिखा गया। इसमें कहा गया है कि उक्त विद्यालयों में कॉमर्स संकाय में नामांकित छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। मांग की गई कि जल्द से जल्द आरके उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय माणिकपुर में शिक्षकों की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...