लखनऊ, अगस्त 1 -- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) के दामों में इस माह भी कटौती की है। मासिक रेट रिवीजन के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 34 रुपये सस्ता हो गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। घटी हुई दरें शुक्रवार सुबह से लागू हो गई हैं। दामों में हुए बदलाव के बाद लखनऊ में कॉमर्शियल सिलेंडर 1753.50 रुपये का पड़ेगा। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह भी एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) 890.50 रुपए चुकाने होंगे। पांच माह में 171 रुपये सस्ता तेल कम्पनियों ने लगातार पांचवें माह कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं। इस तरह से बीते पांच माह में कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 171 रुपये सस्ता हुआ है। इस वर्ष मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडर 1924 रुपये का था। अप्रैल में 39.50 रुपये, मई में 14.50 रुपये, जून में...