लखनऊ, जून 1 -- तेल कम्पनियों ने एक बार फिर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। इस पर 24.50 रुपये कम किए गए हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परिवर्तित दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। दरों में बदलाव के बाद लखनऊ में कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1845.50 रुपये का पड़ेगा। पहले यह 1870 रुपये का पड़ रहा था। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह भी एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) 890.50 रुपये का पड़ेगा। तीन माह में कॉमर्शियल सिलेंडर पर कम हुए 78 रुपये तेल कम्पनियों ने लगातार तीसरे माह कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं। बीते तीन माह में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 78.50 रुपये की कमी आई है। तेल कम्पनियों ने अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर पर 39.50 रुपये, मई में 14.50 रुपये और अब 24.50 रुपये कम...