रामनगर, नवम्बर 28 -- रामनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के वरिष्ठ नेता और राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख नेता कॉमरेड राजा बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि दीं हैं। शुक्रवार को उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि कॉमरेड राजा बहुगुणा का देश व प्रदेश की राजनीति में बड़ा योगदान रहा है। छात्र जीवन से ही कॉमरेड राजा बहुगुणा छात्र नौजवानों के सवालों के लेकर हमेशा मुखर रहे। कॉमरेड राजा बहुगुणा जिंदगी की आखिरी सांस तक राज्य की आम जनता के सरोकारों के प्रति चिंतित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...