चम्पावत, मई 9 -- जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने पुलिस लाइन में योग सत्र का आयोजन किया। एसपी अजय गणपति की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पुलिस विभाग के 80 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.आनंद सिंह गुसाई ने योग को दिनचर्या में उतारने को कहा। योग अनुदेशकों ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल के योगासन और प्राणायाम के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. सुधाकर गंगवार, सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह, योग अनुदेशक विजय देउपा, सुशील कलौनी, प्रकाश नेगी, सोनिया आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...