विकासनगर, मई 26 -- बैराटखाई में स्थानीय किसानों के लिए बनाए गए कॉमन फैसेलिटी सेंटर का सोमवार को डीएफओ अभिमन्यु ने निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के लिए विभागीय स्तर पर हर संभव कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि सेंटर में बनने वाले उत्पादों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...