चित्रकूट, दिसम्बर 2 -- चित्रकूट। संवाददाता उपायुक्त उद्योग एसके केशरवानी ने बताया कि सीतापुर कस्बे में ओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। अब यह परियोजना अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है। जिसके तहत सीएफसी में स्थापित होने वाली प्लांट एवं मशीनरी की खरीद प्रक्रिया जैम पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। यह सीएफसी स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करने और ओडीओपी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...