नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को वरिष्ठ भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाज वसीफुद्दिन डागर द्वारा दायर मामले में अंतरिम निषेधाज्ञा रद्द कर दी। डागर ने तमिल फिल्म पोन्नियन सेलवन-2 के गाने 'वीरा राजा वीरा में अपनी शिव स्तुति संगीत रचना के कथित कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। जस्टिस सी हरि शंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने एआर रहमान द्वारा एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार किया। पीठ ने स्पष्ट किया कि अपील मंजूर करने का निर्णय कॉपीराइट उल्लंघन के मुद्दे पर कोई विचार नहीं है। इससे पहले मई में, पीठ ने एकल न्यायाधीश के 25 अप्रैल के अंतरिम आदेश को स्थगित किया था, जब एआर रहमान ने अपील दाखिल की थी। एकल न्यायाधीश ने कहा था कि गाना केवल शिव स्तुति से प्रेरित नहीं है, बल...