बिजनौर, मई 20 -- शेरकोट। ब्रश व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कापीराइट कर बनाये जा रहे नकली बने व अधबने ब्रश सहित अन्य सामान बरामद किया। मोहल्ला काजियान निवासी गुलरेज ब्रश कम्पनी के स्वामी तैय्यब आजाद के पुत्र अलमास ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उनकी कम्पनी के नाम से कॉपीराइट कर नकली ब्रश दूसरे व्यापारी द्वारा अवैध रूप से बनवाये जा रहे है। जिस पर उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर के माध्यम से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार ने शेरकोट अफजलगढ़ रोड स्थित भनोटी पुलिया के पास छापेमारी करते हुए पिकअप गाड़ी को पकड़ा। जिसमें उनकी कम्पनी के नकली ब्रश हुए।देर शाम तक बरामद ब्रश की गिनती की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...