रुडकी, अक्टूबर 3 -- सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चैंबर परिसर से एसी का तार चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि एडवोकेट रवी मोहन कौशिक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि दो दिन पहले तहसील परिसर स्थित उनके चैंबर के छत पर एसी का कॉपर की तार चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वसीम उर्फ भूरा निवासी बदा रोड माहीग्रान रुड़की को चोरी के कॉपर तार के साथ कलियर मेटाडोर स्टैंड रुड़की से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...