नई दिल्ली, जुलाई 19 -- डेटा एनालिटिक्स फर्म एस्ट्रोनॉमर ने अपने सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो के बाद उनके और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के बीच संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। दोनों वायरल वीडियो में कॉन्सर्ट में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे। कंपनी ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर बताया कि औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। डेटा कंपनी ने स्पष्ट किया कि दोनों अधिकारी कंपनी में बने रहेंगे और उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है। निदेशक मंडल ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि हमारे लीडर्स को आचरण में मानक स्थापित करना चाहिए। कंपनी के एक प्रवक्ता ने पीपल पत्रिका को बताया, "एंडी बायरन के छुट्टी पर जाने के बाद, सह-संस्थापक और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय वर्त...