हापुड़, नवम्बर 19 -- नगर के शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन भावातीत ध्यान और सिद्धि-योग पर आधारित कॉन्शियस बेस्ड एजुकेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महर्षि वैदिक यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड से सीबीई प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर वैद्यनाथन विवेक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बता दें कि वैद्यनाथन विवेक, महर्षि महेश योगी जी द्वारा संचालित ध्यान-कार्यक्रमों को दुनिया भर के स्कूलों तक पहुंचाने की वैश्विक पहल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी नेतृत्व में बुधवार को 65 देशों के 800 से अधिक स्कूल इस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं। भारत में भी लगभग 10,000 छात्र इस मेडिटेशन तकनीक का लाभ उठा रहे हैं। विद्यालय के डॉ. दीपक शर्मा के समन्वय में देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल पिछले दो वर्षों से भावातीत सिद्ध...