बागेश्वर, नवम्बर 4 -- पीएमजीएसवाई इन दिनों क्षेत्र की सड़कों में वन टाइम मेंटनेंस का काम कर रहा है। इसकी गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। विभाग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण दीपक गड़िया, ललित गड़िया, नरेंद्र गड़िया, ललित जोशी, मुन्ना जोशी ने बताया कि करोड़ों रुपये से पीएमजीएसवाई पोथिंग मोटर मार्ग पर वन टाइम मेंटेनेंस का कार्य कर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार निर्माण कार्य में सड़क किनारे पहाड़ से गिरे हुए मलवे का ही निर्माण कार्य हेतु प्रयोग कर रहा है। इससे कॉचवे की मजबूती कमजोर हो गई है। ठेकेदार रेता और गिट्टी का अनुपात मानकों के अनुरूप नहीं रखा जा रहा, साथ ही डामरीकरण से पहले बेस तैयार करने में भी लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने विभाग से जांच की मांग की है। इधर पीएमजीएसवाई के ईई अमरीश रावत ने ...