वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के ईएनटी ब्लॉक में बुधवार को कॉक्लियर इम्प्लांट विषय पर कार्याशाला हुई। महामना ईएनटी एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग लगी कार्याशाला में जबर्ट सिंड्रोम से पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची और मेनिनजाइटिस के बाद हुए बहरेपन से पीड़ित 28 वर्षीय युवक कॉक्लियर इम्प्लांट किया गया। सर्जरी का लाइव प्रदर्शन ईएनटी ओटी से किया गया, जिससे प्रतिभागियों को आधुनिक शल्य तकनीकों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. विश्वंभर सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य कॉक्लियर इम्प्लांट की नवीन तकनीकों, रोगी चयन, सर्जिकल स्टेप्स एवं पोस्ट-ऑपरेटिव रिहैबिलिटेशन पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। इस दौरान आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार, सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. ...