भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विषहरी पूजा विसर्जन शोभायात्रा शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मंगलवार को निकाली जाएगी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने चार दिन पूर्व ही आदेश पत्र जारी कर संबंधित शाखाओं और एजेंसियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था। नगर निगम प्रशासन इसको लेकर रविवार से जुटा भी रहा। सोमवार देर शाम नगर निगम की ओर से जिन जगहों पर व्यवस्था पूरी कराई जा चुकी थी उनकी फोटो को अपलोड कर जानकारी भी साझा की। पर दिए गए निर्देश में जिन इलाकों में नगर निगम द्वारा सोमवार देर शाम तक पूरा नहीं कराया जा सका उसको लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं किया गया। दिए गए निर्देशों में विसर्जन घाट स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का घेराव सहित कई जर्जर हो चुकी सड़कों को समतल करने आदि का निर्देश भी शामिल था, पर इन्हें देर शाम तक पूरा...